मौसम_अपडेट: कल हरियाणा, दिल्ली और यूपी में होगी झमाझम बारिश, राजस्थान और मप्र में भी मॉनसून होगा सक्रिय:
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बुंदेलखंड में डिप्रेशन के कारण मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
आज इस सिस्टम का ज्यादा दबाव उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के इलाकों पर बना हुआ है। साथ में दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश की गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़े:
उत्तर प्रदेश:
दूधी, सोनभद्र: 95mm
चुर्क, सोनभद्र: 86mm
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र: 81mm
मध्य प्रदेश:
चुरहाट, सीधी: 140mm
पानगर, जबलपुर: 123mm
बिलहरी, जबलपुर: 103mm
बरगी बांध, जबलपुर: 97mm
माडा, सीधी: 93mm
बीजादंडी, मंडला: 75mm
सराई, सिंगरौली: 68mm
चित्रांगी, सीधी: 65mm
छत्तीसगढ़:
कुसुमी, कोरिया: 150mm
रामानुजगंज: 109mm
ओडागी, कोरिया: 92mm
सोनहाट, कोरिया: 90mm
बलरामपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज: 80mm
राजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज: 72mm
भैयाथन, सरगुजा: 70mm
मनोरा, जशपुर: 69mm
मध्य भारत पर बना Depression कल के बाद कमजोर होकर WMLP में बदल जाएगा। फिर इसके बुंदेलखंड के रास्ते हरियाणा की तरफ बढ़ने की प्रबल संभावना है, जिसके असर से हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी पंजाब में कई जगह तेज बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।
साथ में एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी फिलहाल हरियाणा पर बना हुआ है, जिसके कारण आज पूर्वी हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम यूपी में हल्की बारिश देखने को मिल रही है।
कल का मौसम पूर्वानुमान:
कल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में मौसम लगभग साफ ही रहेगा। दोपहर बाद इन इलाकों में चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। कुछ जगह तेज बारिश भी हो सकती है।
उत्तराखंड के कई इलाकों में कल हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। कुछ जगह तेज बारिश भी संभव है। तेज बारिश का ज्यादा प्रभाव देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में देखने को मिलेगा। बाकी जिलों में बारिश हल्की से मध्यम देखने को मिलेगी।
पंजाब में कल इस सिस्टम के प्रभाव से बदलवाही बढ़ेगी, साथ में पूर्वी हवाओं का जोर भी बढ़ेगा। कल राज्य के नवांशहर, लुधियाना, बरनाला, भटिंडा, मानसा, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, मोहाली और चंडीगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। छिटपुट जगह तेज बारिश भी हो सकती है।
शेष पंजाब के जिलों में कल बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि बदलवाही जरूर रहेगी।
हरियाणा में इस सिस्टम का प्रभाव कल से तेज होने लगेगा। कल हरियाणा के पलवल, मेवात, फरीदाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी जिले में अनेकों जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी। कुछ जगह भारी बारिश की भी प्रबल संभावना है।
यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और भिवानी जिले में कल बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज बारिश भी संभव है।
कल सिरसा और फतेहाबाद जिले में इस सिस्टम का प्रभाव कम रहेगा। हालांकि इन इलाकों में बिखरे तौर पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी दोपहर बाद गरज चमक के साथ जरूर होगी।
उत्तर प्रदेश में इस सिस्टम के कारण कल फिर से मानसून बेहद सक्रिय हो जाएगा। पिछले सिस्टम के कारण जिन इलाकों में भारी बारिश हुई थी, इस बार भी उन्हीं इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। कल राज्य के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, चित्रकूट और मिर्जापुर संभाग के जिलों में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
आगरा, अलीगढ़ और झांसी संभाग के जिलों में कल कई जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।
गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बस्ती, अयोध्या और देवीपाटन संभाग के जिलों में कल मौसम बदलवाही वाला ही बना रहेगा, जिसके बीच में रुक-रुक कर हल्की-फुल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। कहीं-कहीं ही तेज बारिश हो सकती है।
राजस्थान के पूर्वी इलाकों में मानसून कल फिर से सक्रिय हो जाएगा। कल राज्य के धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा और करौली जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी संभव है। सीकर, झुंझुनू, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिले में कल बिखरे तौर पर हल्की बारिश की गतिविधियां गरज चमक के साथ देखने को मिल सकती हैं। कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है।
हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालौर, बाड़मेर और पूर्वी जोधपुर जिले में भी कल इस सिस्टम के प्रभाव से बदलवाही बढ़ेगी, जिसके कारण इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। लेकिन किसी बड़ी मौसमी कार्यवाही की संभावना नहीं है।
श्रीगंगानगर, बीकानेर, पश्चिम चूरू, पश्चिमी जोधपुर, फलोदी और जैसलमेर जिले में कल मौसम साफ ही बना रहेगा, हालांकि कुछ जगह पूर्वी हवाएं चल सकती हैं लेकिन बारिश की संभावना बेहद ही कम है।
मध्य प्रदेश के चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेकों जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।
शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर और निमाड़ संभाग के जिलों में इस सिस्टम का असर कल से कमजोर हो जाएगा। हालांकि इन संभाग के जिलों में कल बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। कुछ जगह ही तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
आगे क्या:
19 सितंबर को यह सिस्टम पूर्णतया हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर सक्रिय होगा, जिसके कारण संपूर्ण हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, दक्षिण पंजाब और पूर्वी राजस्थान में मानसून की सक्रियता देखी जाएगी। इन इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी। कहीं-कहीं तेज बारिश या भारी बारिश भी संभव है।
उत्तर राजस्थान, मध्य राजस्थान, बुंदेलखंड और अवध के इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना इस दौरान बनी रहेगी। 20/21 सितंबर को यह सिस्टम पूरी तरह से कमजोर होकर निष्क्रिय हो जाएगा, हालांकि बदलवाही जरूर रहेगी। इसके बीच में हल्की-फुल्की बारिश हरियाणा, राजस्थान और यूपी के इलाकों में बनी रह सकती है।
उत्तर भारत में 22 सितंबर से मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा। किसी भी राज्य में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इसी दौरान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के इलाकों पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र जन्म लेगा, जो सक्रिय होकर फिर से उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा। अनुमान के अनुसार, 25 या 26 सितंबर के आसपास हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियां जोर पकड़ सकती हैं और इस बार बड़े पैमाने पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।
आगे की जानकारी समय अनुसार दी जाएगी।
पोस्ट आल क्रेडिट sahil bhatt