स्पिनिंग मिलों की कमजोर मांग से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन नरम, आवक बढ़ी

स्पिनिंग मिलों की कमजोर मांग से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन नरम, आवक बढ़ी

नई दिल्ली, 23 सितंबर (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की मांग कमजोर होने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में सोमवार को कॉटन की कीमत नरम हो गई, तथा हरियाणा की मंडियों नई कपास की आवक बढ़ गई।

आईसीई कॉटन वायदा के भाव में बीते शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई थी। दिसंबर-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.49 सेंट तेज होकर 73.52 सेंट हो गए। मार्च-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.54 सेंट तेज होकर 75.14 सेंट हो गए। मई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.55 सेंट तेज होकर भाव 76.16 सेंट हो गए। आज भी आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमत बढ़कर खुली है।

उत्तर भारत के कपास के उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार इन राज्यों में मौसम साफ होने से नई कपास की आवक हरियाणा की मंडियों में बढ़ी है तथा चालू सप्ताह में पंजाब एवं राजस्थान की मंडियों में भी नई कपास की आवक शुरू हो जायेगी। अत: स्पिनिंग मिलें नई फसल को देखते हुए केवल जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही है। नए मालों में नमी की मात्रा ज्यादा है, इसलिए जिनर्स भी कपास की खरीद सीमित मात्रा में कर रहे हैं इसलिए हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में हल्की नरमी और भी बन सकती है। हालांकि चालू सीजन में बुआई में आई कमी से कपास का उत्पादन अनुमान कम है, लेकिन इस बार उत्पादकता बढ़ने के साथ ही क्वालिटी अच्छी आने का अनुमान है। इन राज्यों में बिनौला के दाम 50 रुपये तेज हो गए।

हरियाणा की मंडियों में नई कपास की आवक करीब 500 गांठ की हुई।

हरियाणा की आदमपुर मंडी में अक्टूबर डिलीवरी के व्यापार नई रुई के 5,825 से 5,840 रुपये प्रति मन की दर से हुए।

बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,400 से 3,800 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,450 से 3,950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-25 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 3.5 रुपये कमजोर होकर 1,623 रुपये प्रति 20 किलो रह गई।

पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,875 से 5,900 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 56,000 से 56,200 रुपये बोले गए।

हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,800 से 5,825 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 55,200 से 55,500 रुपये बोले गए।

ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,500 से 5,950 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,400 से 56,700 रुपये बोले गए।

राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,500 से 6,950 रुपये प्रति मन बोले गए।

लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 58,800 से 59,000 रुपये कैंड़ी हो गए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *