NMMS स्कॉलरशिप योजना 2024 – NMMS Scholarship Scheme 2024

NMMS स्कॉलरशिप योजना 2024 :– नमस्कार दोस्तों आप सभी का YOJNAEXPERT.COM पर स्वागत है आज इस आर्टिकल की मदद से हम NMMS स्कॉलरशिप योजना 2024 के बारे मे जानेंगे इस योजना के हरियाणा में फॉर्म अप्लाई हो रहे हैं हरियाणा सरकार हो चाहे राज्य सरकार समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजना लेकर हाजिर होती बच्चे हो चाहे बूढ़े सभी को अलग अलग स्कीम के तहत सहायता प्रदान करती हैं NMMS स्कॉलरशिप योजना 2024 के बारे में चर्चा करेंगे।

NMMS स्कॉलरशिप योजना 2024

NMMS स्कॉलरशिप योजना 2024 इस योजना का फायदा 8 वी क्लास में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का इसका लाभ मिलेगा इस योजना का फायदा उठा सकते हैं स्कॉलरशिप पाने के लिए स्टूडेंट को एग्जाम देना होगा तभी इस योजना का फायदा उठा पाएगा हमने नीचे डिटेल से सभी जानकारी अपडेट की है

NMMS स्कॉलरशिप 2024
1.सरकारी स्कूल में 8वी. कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
2.स्कॉलर शिप पाने के लिए पढ़ रहे विद्यार्थी को एग्जाम देना होगा।
3.चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा 9वी. से 12वी. तक हर वर्ष 12000₹ की स्कॉलरशिप सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
4.इस योजना का फार्म किसी भी जाति का बच्चा भर सकता है। बस वह सरकारी स्कूल में 8वी. में पढ़ रहा हो।
5.आप CSC सेंटर वाले के पास से एक फार्म लेकर जाए। उसको अपने मुख्य अध्यापक/प्रधानाचार्य से भरवाकर लाए।

जरूरी कागज या दस्तावेज

1.बच्चे का आधार कार्ड।
2.बैंक खाते की कॉपी।
3.पिता का आय प्रमाण पत्र।
4.जाति प्रमाण पत्र।
5.हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र।
6.स्कूल से प्रमाणित कागज।
7.पीला राशन कार्ड। (अगर बना हुआ है।)
8.पिता डेथ सर्टिफिकेट ( अगर पिता की डेथ हो गई है, तब।)

उपरोक्त 8 में से पहले 6 कागज जरूरी है।

NMMS स्कॉलरशिप 2024 की फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है उसके बाद 17 नवंबर को एग्जाम होंगे ।

परीक्षा तिथि :- 17/11/2024
अंतिम तिथि:- 10/10/2024

डिस्क्लेमर :– आज इस yojna expert वेबसाइट आर्टिकल में हमने NMMS स्कॉलरशिप 2024 के बारे में जानकारी दी ज्यादा जानकारी के लिए अपनी नजदीक CSC सेंटर वाले से संपर्क करें धन्यवाद ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!