हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना :– नमस्कार दोस्तों योजना एक्सपर्ट वेब साइट पर आपका स्वागत है आज हम हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के बारे में चर्चा करेंगे राज्य सरकार हो चाहे केंद्र किसान भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लेकर आती हैं ताकि किसान भाइयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके आज इस आर्टिकल में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना पर चर्चा करेंगे फॉर्म कब अप्लाई होंगे और कोन कोन इस योजना का फायदा उठा सकता कितने रुपए प्रति एकड़ तक राशि प्रदान की जायेगी सभी विषय पर चर्चा करेंगे
योजना का नाम | हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना |
योजना वाला राज्य | हरियाणा |
योजना का उद्देश्य | पराली जलाने पर होने वाले पर्यावरण प्रदूषण कम करना है |
योजना लाभार्थी | हरियाणा निवासी होना चाहिए |
योजना फॉर्म | चालू हो चुके हैं |
हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना
इस योजना को हरियाणा सरकार द्वारा पराली वाले किसानों के लिए यह योजना स्टार्ट की गई है इस योजना का फायदा सिर्फ पराली न जलाने वाले किसान भाई उठा सकते हैं हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के तहत किसान भाइयों को 1000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से हरियाणा सरकार देती हैं ताकि किसान पराली को जलाए नही किसानों द्वारा पराली जलाने पर प्रदूषण दूषित होता है ये कई बार इतना बढ़ जाता है सांस लेने वह आखों में पानी आने जैसी समस्या पैदा कर देता है हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना के तहत पराली न जलाने के लिए प्रेरित करती हैं और पराली न जलाने वाले किसानों को 1000 रुपया की राशि प्रदान करती हैं हरियाणा सरकार
आवेदन कैसे करें
हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना का आवेदन स्टार्ट हो चुके है इनका आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से कर सकते हैं इस योजना का आवेदन आधिकारिक वेब साइट के जरिए भी कर सकते हैं https://agriharyana.gov.in/ या फिर आप अंपने नजदीक CSC सेंटर पर जाकर इस योजना के फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं इस योजना का फायदा उठाने वाला हरियाणा का निवासी होना चाहिए इस योजना का फायदा उन्ही किसानों को फायदा जल्द से जल्द फॉर्म अप्लाई करें हरियाणा का इस योजना का उद्देश्य है पराली जलने पर होने वाले पर्यावरण प्रदूषण कम करना
डिस्क्लेमर :– आज इस आर्टिकल में हमने पराली वाले किसान भाइयों के लिए पराली न जलाने वाली योजना पर मिलने वाली 1000 रुपए की राशि के बारे में चर्चा की ज्यादा जानकारी के बारे में CSC सेंटर वाले से संपर्क करें धन्यवाद