हैप्पी कार्ड योजना – happy card yojna

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना :– Haryana Happy Card yojana हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना जिस कार्ड की सहायता हजार किलोमीटर तक फ्री बस यात्रा कर सकते हैं सबसे आप सभी का स्वागत yojnaexpert.com पर आज इस आर्टिकल में हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के बारे में चर्चा करेंगे इस कार्ड किस काम में आता है हरियाणा हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए सालाना आय कितनी होनी चाहिए सभी अपडेट इस आर्टिकल के माध्यम से प्रकाशित करेंगे ।

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना – haryana happy card yojna

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना की शुरुवात हरियाणा सरकार द्वारा 7 मार्च 2024 को की गई इस योजना को चलाने का उद्देश्य लाभार्थियों को बस में फ्री में यात्रा प्रदान करना है इस happy card की सहायता से लाभार्थी 1000 किलोमीटर तक की यात्रा free में हरियाणा रोडवेज बस की सवारी कर सकता है इस योजना से हरियाणा के 22.89 लाख परिवारों को happy card योजना का लाभ मिलेगा इस योजना पर haryana सरकार ने 600 करोड़ रुपए का खर्चा किया इस कार्ड को बनवाने के लिए 1 लाख 80 हजार से कम सालाना आय होनी चाहिए इस कार्ड को कैसे अप्लाई किया जाता है पूरी प्रिकिया जानेंगे ।

हैप्पी कार्ड योजना के लाभ एवम खर्चा

1.हरियाणा हैप्पी कार्ड से 1000 किलोमीटर की फ्री बस यात्रा कर सकता है यह कार्ड सिर्फ हरियाणा रोडवेज में मान्य होगा

  1. एक happy card बनवाने के लिए लाभार्थी को 50 रूपये कार्ड का खर्चा देना होगा ।
  2. इसके अलावा कार्ड card की लागत 109 रूपये होगी
  3. कार्ड एक साल का रखरखाव के 79 रूपये सरकार द्वारा लिया जाएगा
  4. परिवार के सभी मेंबर का कार्ड अलग अलग बनेगा

हरियाणा हैप्पी कार्ड पात्रता

हरियाणा हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है हैप्पी कार्ड उन्ही परिवार के बनाए जायेंगे जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है अंत्योदय श्रेणी वाले परिवार सदस्य भी इस कार्ड का फायदा उठा सकते हैं साथ साथ उनकी परिवार पहचान पत्र में आय वेरी फिकेशन होना चाहिए ।

हरियाणा हैप्पी कार्ड जरूरी दस्तावेज

परिवार पहचान पत्र
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर

हरियाणा हैप्पी कार्ड अप्लाई

Happy card aply करने के लिए सबसे पहले हरियाणा रोडवेज की ऑफिशियल वेब साइट पर विजिट करना होगा https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/ppp/apply/happy इस वेब साइट पर home page पर आपको हैप्पी कार्ड ऑफसन मिल जायेगा वहा पर आपको एक केप्चा फिल करना होगा साथ में परिवार पहचान पत्र का नंबर फिर otp भेजेगा उस otp का सत्यापन करें अब आपके सामने आपके परिवार की जानकारी दिखाई देगी जिस भी मेंबर का आप हैप्पी कार्ड अप्लाई करना चाहते उसका चयन करें मोबाइल न. और उसका आधार कार्ड न. दर्ज करें इस प्रकार आप हैप्पी कार्ड योजना का फॉर्म अप्लाई कर पाएंगे CSC सेंटर वाले से APLY करवा सकते हैं जब भी फॉर्म द्वारा अप्लाई होंगे आपको सूचित करेंगे ।

डिस्क्लेमर :– आज yojnaexpert.com पर हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना के बारे में जाना 1000 किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकते हैं हमारे द्वारा भारत सरकार से राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजना की जानकारी समय समय पर इस वेब साइट पर प्रकाशित की जाती हैं जाने हर रोज एक नई अपडेट अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो पोस्ट के शेयर बटन पे क्लिक करें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *