Digital Agriculture Mission yojana :– डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन सहित किसानों के लिए मोदी सरकार का महत्वपूर्ण ऐलान खेती के लिए 14000 करोड़ की 7 योजनाओं को मंजूरी केंद्र सरकार ने किसानों के लिए साथ महत्वपूर्ण फेसलों का ऐलान किया है इनमें डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन एक है केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इनके बारे में जानकारी दी है उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के लिए डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू कर रही है इस मिशन पर 2817 करोड रुपए खर्च होंगे इसमें एग्री स्टेग और कृषि डिसीजन सपोर्ट सिस्टम होगा इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने और उनकी जिंदगी आसान बनाने के लिए 6 और योजनाओं को मंजूरी दी गई है मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के 85 दिनों के अंदर किसानों के हित के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं इस बार की कैबिनेट बैठक में साथ फैसले लिए गए हैं जिनसे किसनो की इनकम बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही किसानों की जिंदगी टेक्नोलॉजी से बदलेगी इन साथ फसलों पर सरकार 13966 करोड रुपए खर्च करेगी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों पर प्रेजेंटेशन उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की जरूरत है सरकार किसानों के जीवन और आजीविका को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है क्या है डिजिटल Agriculture मिशन Digital Agriculture Mission भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है
इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में Digital तकनीक का उपयोग करके किसानों की आय को बढ़ाना और कृषि उत्पादकता में सुधार करना है इस Mission के माध्यम से किसानों को खेती से जुड़ी विभिन्न सेवाएं मौसम की भविष्यवाणी,बीज की गुणवता,कीटनाशकों का उपयोग,बाजार की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होगी इसके अलावा किसानों के मोबाइल पर उनकी जरूरत से संबंधित कई सूचनाओं भी मिलेंगे सवाइल प्रोफाइल, वेदर फोरकास्ट, रिजर्व वायर में पानी, खरीद करने के साथ कनेक्शन ,फसलों की बीमारियों से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध होगी क्या है डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन का मकसद इस मिशन का मकसद डिजिटल उपकरणों और प्लेटफार्म के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी जानकारी और सेवाएं प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है साथ ही उन्नत कृषि तकनीको जल साधनों के बेहतर प्रबंधन और मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ा कर कृषि उत्पादन में सुधार लाना है कृषि लागत कम करने के साथ इनोवेशन को प्रोत्साहित करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है
इसके अलावा कैबिनेट ने जिन दूसरी योजनाओं को मंजूरी दी है उनमें खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर फोकस रखा गया है खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए 3989 करोड रुपए का बजट रखा गया है इसके तहत अनुस्धान और शिक्षा प्लांट आनुवंशिक संसाधन प्रबंधन खाद्य एवं चारा फसल के लिए अनुवांशिक सुधार दलहन और तिलहन फसल सुधार वाणिज्यिक फसलों में सुधार और कीटों सूक्ष्म जीवों प्रगणको आदि पर रिसर्च होगी किसानों के जीवन में सुधार के लिए साथ महत्वपूर्ण निर्णय कौन से हैं आईए जानते हैं
- डिजिटल कृषि मिशन पर 2817 करोड रुपए खर्च किए जायेंगे
- खाद्य एवम पोषण सुरक्षा के लिए फसल विज्ञान पर 3979 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- कृषि शिक्षा और प्रबधन को मजबूत बनाने प्र 2291 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे
- टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य और उत्पादन पर 1702 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- बागवानी का सास्टनेबल डेवलपमेंट पर 860 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- कृषि विज्ञान केंद्र को मजबूत और कारागार बनाने पर 1202 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- प्राकृतिक संसाधन प्रबधन पर 1,115 करोड़ रुपए खर्च होंगे
इस से पहले कौन-कौन से 5 निर्णय हुए पहले मार्केटिंग सीजन 2024 –25 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP का ऐलान किया गया है दूसरा बागवानी के विकास के लिए स्वच्छ पौधा कार्यक्रम सीपीपी शुरू किया गया है तीसरा कृषि आवश्यक संरचना कोष के विस्तार को मिली मंजूरी चौथ उन्नत जैव ईंधन परियोजनाओं को वित्तीय मदद देने के लिए पीएम जीवन योजना शुरू की गई है पांचवा हाई परफार्मेंस बायो मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बायो इथिन अर्थव्यवस्था पर्यावरण और रोजगार के लिए जैविक प्रौद्योगिकी की नीति लॉन्च की गई है
डिस्क्लेमर :– आज yojnaexpert.com पर हमने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के 14 करोड़ रुपए की लागत चलने वाली 7 योजनाओं की जानकारी प्रदान की आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।