Bima Sakhi Yojana – राम राम साथियों सभी दोस्तो का योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर स्वागत है आज इस आर्टिकल में हरियाणा राज्य में चलाई गई बीमा सखी योजना के बारे में चर्चा करेंगे सभी को बता दे कि योजना का शुभ आरम्भ पीएम मोदी द्वारा कुछ ही दिन पहले किया गया है इस योजना में महिलाओं को 7000 रूपये राशि प्रदान की जाएगी जानेंगे इस आर्टिकल में विस्तार से
हरियाणा सरकार हो चाहे राज्य सरकार समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं लेकर हाजिर होती हैं ताकि जरूरत मंद परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके
बीमा सखी योजना
हरियाणा बीमा सखी योजना में 18 से 70 वर्ष की उम्र और 10 वीं पास महिलाओं को बीमा सखी योजना का लाभ होगा महिलाओं को सक्त बनाने के लिए बीमा एजेंट बनाया जाएगा महिलाओं को पहले परीक्षण दिया जाएगा महिला एजेंट को पहले साल 7000 रुपए की राशि प्रति माह दी जाएगी दूसरे साल 6000 रुपए प्रति माह राशि प्रदान की जाएगी और तीसरे साल 5000 रुपए की राशि प्रति माह महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाएगी इसके अलावा सखियों को कमीशन का भी लाभ उठा पाएगी हरियाणा में pm मोदी द्वारा इस योजना की जानकारी देकर शुरुवात की गई है
डिस्क्लेमर – आज इस योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर हमने महिला को सक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई बीमा सखी योजना के बारे जानकारी प्रदान की जानकारी पसंद आई हो पोस्ट को शेयर अवश्य करें धन्यवाद