2 लाख रुपए में कैसे बना IPS जानें पूरी स्कीम

बिहार में एक ठगी का अनोखा मामला सामने आया है यहां ठग युवकों को बेकूफ बनाकर 2–2 लाख रुपए में ips अधिकारी बनाने का ऑफर दे रहे हैं पैसे के बदले नोकरी,वर्दी और पिस्टल दी जाती है असली वाली वर्दी नही यानी फैंसी ड्रेस वाली वर्दी नोकरी लगने के बाद 20 हजार रूपए और देने के लिए कहा जाता हैं ऐसा दावा किया है कथित तोर पर उसी ठगी के शिकार एक युवक ने जो नकली वर्दी और पिस्टल के साथ पकड़ा गया था

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए युवक का नाम मिथिलेश कुमार है 18 साल का मिथिलेश बिहार के जमुई जिले का है जो अब पुलिस की गिरफत में है जुमई में सिकंदरा थाना पुलिस को ये जानकारी मिली की एक युवक
IPS की वर्दी पहन कर बीच सड़क पर घूम रहा है इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और सिकंदरा चोक से मिथिलेश को पकड़ लिया उस के पास से पल्सर बाइक भी बरामद की गई आगे की पूछताछ में मिथिलेश ने जो कहानी बताई उसे सुन कर पुलिस वाले भी हैरान रह गए

मिथिलेश ने पुलिस को बताया की 1 महीने पहले मुलाकात मनोज सिंह नामक व्यक्ति से हुई उस व्यक्ति ने 2 लाख पैसे के बदले पुलिस की नोकरी लगवा देगा पुलिस का कहना है कि मिथिलेश अपने मामा से 2 लाख रुपए कर्ज लेकर उस को दे दिया था ताकि उसकी नोकरी पुलिस में लग जाए मिथिलेश का पूछताछ के दौरान का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में मिथिलेश बता रहा है में पढ़ाई करता था एक दिन में अपने दोस्तो के साथ पार्क में गया वहा हमे मनोज नामक आदमी मिला उन्होंने बोला की वो दो लाख के बदले हमे पुलिस की नोकरी दिलाएगा मैने उसे 2 लाख रुपए दे दिए फिर उस ने मुझे खेरा चोक पर पुलिस के पास मुझे वर्दी पहना दी और पिसटल भी दी में वर्दी पहन कर घर भी गया फिर मनोज ने मुझे सिकंदरा मिलने बुलाया साथ में 30 हजार रूपए और मांगे मिथिलेश ने आगे पुलिस को बताया की जब वो सिकंदरा में मनोज से मिलने आया था तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!