राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा योजना 3 महीने से बंद है

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा योजना 3 महीने से बंद है दिव्यांगजनों ,वृद्धजन,विधवा महिलाओं पेंशनधारियों को महीना पेंशन नहीं मिलने से योजना ठप हो गई है पेंशनधारियों को हर महीने पेंशन का इंतजार रहता है लेकिन खातों में पेंशन की राशि नहीं आने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है यह रिपोर्ट जानिए

पेंशन योजना दिव्यांगजनों ,वृद्धजन,विधवा महिलाओं के लिए एक ऐसा सहारा बन गई जिससे इनका जीवन आसान हो गया लेकिन 3 महीने से पेंशन योजना पूरी तरह से ठप पड़ी है राज्य में 90 लाख पेंशनधारियों की 3000 करोड़ की पेंशन अटक गई है जून जुलाई अगस्त की पेंशन अब तक इंतजार किया जा रहा है अभी तक किसी के खाते में पेंशन नही आ रही है सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि जल्दी पेंशनधारियों की पेंशन जारी होगी बजट की कोई कमी नहीं है कहना है कि 15% की घोषणा की उस से लगभग हर महीने प्रति महीने 1035 करोड़ रुपए की राशि पेंशनधारियों के खाते में जा रही है अभी हाल में लगातार पेंशन की प्रोसेस रेगुलर है कही वेरीफिकेशन के अंदर तकलीफ आती हैं तो कही कही पेशनधरियो को पेंशन नही मिलती हैं उन्होंने कहा सभी पेंशन धारियों के खाते में उनकी पेंशन डाल दी जाएगी ।

पेंशनर्स, जिनकी पेंशन अटकी है

पेंशनर्स की श्रेणीलाभार्थियों की संख्याकब से अटकी
वृद्धजन59,84,211जून से
दिव्यांगजन6,42,507जून से
एकलनारी21,89,336जून से
कृषक वृद्धजन2,14,233जून से
कुल लाभार्थी90,30,2873 महीन से

पेंशनधारियों को इस वित्तीय वर्ष से 15% बड़ी हुई पेंशन मिलना शुरू हुई थी पहले न्यूनतम ₹1000 प्रतिमा पेंशन मिलती थी लेकिन सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने 15 फ़ीसदी पेंशन बढ़ाई थी जिसके बाद अप्रैल और मई में 1150 रुपए बढ़कर पेंशन दी लेकिन इसके बाद से सामाजिक न्याय विभाग में हाथों में पेंशन ही नहीं रिलीज की इसके बाद से तो योजना पर ब्रेक लग गया ऐसे में पेंशनधारियों की समस्याएं बढ़ती जा रही क्योंकि समाज में एक वर्ग ऐसा है जिनका गुजर पेंशन से ही चलता है ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!