मूंग : राजकोट में नयी आवक से बाजार में बढ़ा उत्साह
- आज मंडी में 100 बोरी नए मूंग की आवक हुई जिसका व्यापार 7900~10255/क्विंटल के भाव पर बिका
- 600 बोरी की आवक के साथ आज मंडी में मूंग 5500~7500/क्विंटल के भाव पर बिका
- मिलर्स द्वारा अच्छी क्वालिटी की लेवाली ऊँचे भाव पर हो रही है एवं अगर अच्छी क्वालिटी की आवक जारी रहती है तो आने वाले दिनों में कीमतों में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है
मक्का : आरोन मंडी में आज फिर टूटा बाजार
- 10000~15000 बोरी की आवक के साथ आज मंडी में मक्का 50 रु घटकर 2250/क्विंटल के भाव पर आ गया
- रैक लोडिंग और प्लांट भाव में हुए गिरावट के कारण मंडी लूज़ में भी दबाव बन गया है
- व्यापारिओं के अनुसार, प्लांटों के भाव में गिरावट के चलते निचे भाव में लेवाली लगातार है। ऐसे में भाव में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है।
नोट व्यापार अपने विवेक से करें
हमारी पैड सुविधा लेने के लिए 9518227207 संपर्क करें