नमस्कार दोस्तों आप सभी योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर स्वागत है सरकार की तरफ से मजदूर भाइयों के लिए खुशखबरी निकल के आ रही है केंद्र सरकार की तरफ से मजदूर दर बढ़ा दी गई दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरी दर को बढ़ाया गया फिर केंद्र सरकार द्वारा भी लागू कर दिया गया ये दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी मजदूरों को 3 कटेगरी में रखा गया है

- अकुशल
- अर्ध कुशल
- कुशल और अत्यधिक कुशल
A,B और C के आधार पर वर्गीकृत किया गया है अकुशल काम के लिए न्यूनतम मजदूरी 783 रुपए प्रति दिन होगी अर्ध कुशल के लिए न्यूनतम मजदूरी 868 रुपए प्रति दिन होगा कुशल के लिए न्यूनतम मजदूरी 954 रुपए प्रतिदिन होगा उच्च कुशल के लिए न्यूनतम मजदूरी 1035 रुपए प्रति दिन होगी सभी मजदूरी दर 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी