राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना :– किसान हो चाहे मजदूर बूढ़ा हो चाहे जवान केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार समय समय आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आती है राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के बारे में चर्चा करेंगे पहले जो राशि 50,000 रुपए तक थी उस राशि को राजस्थान सरकार द्वारा 2 लाख रूपये तक कर दिया गया है सभी विस्तार से जागेंगे क्या है ये योजना किस लाभार्थी को इस योजना का फायदा मिलता सबसे पहले आप सभी का योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर स्वागत करते हैं प्रतिदिन योजना से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारी वेब साइट के साथ बने रहे

राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना
राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना क्या है यह योजना किसान भाइयों के लिए है अगर किसी किसान कार्य करते वक्त किसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से मौत हो जाती है या रीड की हड्डी टूटने और सिर पर चोट से कोमा में जाने पर राजस्थान सरकार द्वारा पहले 50 रुपए तक राशि दी जाती थी जिसे बढ़ा कर 2 लाख रूपये तक कर दिया गया है ।

डिस्क्लेमर – आज इस योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के बारे में जाना इस योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर पर समय समय पर विभिन्न योजनाएं का अपडेट लेकर हाजिर होते हैं आशा करते हमारे द्वारा दी गई जानकारी नॉलेज परपज के आधार पर प्रकाशित की जाती है ताकि सभी भाइयों को पता होना चाहिए सरकार द्वारा क्या क्या योजनाएं चलाई जाती हैं