सोलर पंप योजना – राजस्थान के 4 जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही हैं अब किसान भाई सिंचाई करने सोलर पंप लगाए जायेंगे क्या है पूरी योजना इस योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर जानेंगे राज्य सरकार हो चाहे केंद्र सरकार किसान भाइयों को समय समय पर विभिन्न योजनाएं लेकर आती हैं ताकि किसान भाइयों की सहायता प्रदान की जा सके
किसानों से जुड़ी खबर
किसानों के खेतों में 5000 सोलर पंप संयंत्र लगाए जायेंगे इस योजना सरकार द्वारा 60% अनुदान दिया जाएगा यह योजना कमांड क्षेत्र के किसान भाई सोलर पंप संयंत्र का फायदा ले पाएंगे किसानों के लिए 3,5 ओर 7.5 hp के सोलर पंप दिए जाएंगे ।
सोलर पंप योजना 4 जिलों में शुरू की जाएगी बीकानेर,श्री गंगानगर,हनुमानगढ़,अनूपगढ़ के किसान भाइयों को सोलर पंप संयंत्र का फायदा मिल पाएगा इस परियोजना में 180 करोड़ रुपए की लागत आएगी किसान भाई 12 प्रकार के विकल्प के साथ सोलर पंप संयंत्र लगवा सकेंगे 60 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा वही 40 प्रतिशत का अनुदान किसान भाई को देना होगा इस योजना किसान द्वारा खर्च होने वाले पैसे 30 प्रतिशत का बैंक लोन लिया जा सकेगा ।
सोलर पंप संयंत्र कब लगाए जायेंगे
सोलर पंप संयंत्र लगाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा राजस्थान सरकार ने मोटर और Controls Pvt. ltd. के साथ संपर्क किया है
किसान के आने वाला खर्च
सोलर पंप संयंत्र आने वाला खर्च 3 hp सोलर पंप पर किसान के 80,740 रुपए का खर्चा आएगा वहीं 5 hp सोलर पंप पर 1,12,740 रुपए खर्च होंगे 7.5 hp सोलर पंप पर 1,59,340 रुपए खर्च होंगे नोट सबमर्सिबल पंप,सरफेस डीसी के पंप अन्य पंप में खर्च में बताए गए खर्च थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है ।
डिस्कलर :– आज योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर राजस्थान में 4 जिलों में लगने वाले सोलर पंप योजना के बारे जानकारी प्रदान की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीक कृषि विशेषज्ञ से संपर्क करे।