बाजरा : भाव में बड़ी तेजी के अब आसार कम; पढ़े हनुमानगढ़ (राजस्थान) मंडी रिपोर्ट

- मंडी में नए बाजरे का खाद्य गुणवत्ता 3600~3800/ क्विंटल एवं पशु आहार गुणवत्ता 2500~2600/क्विंटल के भाव पर व्यापार है
- प्रतिदिन 200~250 क्विंटल की आवक हो रही है। पिछले एक-डेढ़ महीने से नई आवक शुरू हो गई है। लोकल के शिवनी के साथ ही केकड़ी और भरतपुर से भी मंडी में आवक है
- इस साल क्षेत्र के केकड़ी और भरतपुर में बुवाई का रकबा बढ़ा है और मौसम अनुकूल होने से उत्पादन भी अच्छा है
- इन दिनों लोकल स्टॉकिस्ट नहीं हैं, हालांकि केकड़ी व भरपतूर में स्टॉकिस्टों के सक्रिय होने की खबर है।
- मंडी में लोकल से पशु आहार और पोल्ट्री की अच्छी डिमांड है
- व्यापारियों के अनुसार, आमतौर पर बाजरे का भाव 2100~2200/क्विंटल रहता है। कीमतें पहले ही बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। अब आने वाले दिनों कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है
नोट व्यापार अपने विवेक से करें