विजयदशमी पर एक चोकाने वाली खबर सामने आ रही हैं जेल में चल रही थी रामलीला माता सीता की खोज में निकले दो वानर वापस नहीं लौटे पूरा क्या मामला जानते हैं इस रिपोर्ट में हरिद्वार में रामलीला हो रही थी दो कैदी वानर का रोल निभा रहे थे जेल से फरार हो गए दोनो कैदियों की तलाश जारी है हरिद्वार में बीती रात रामलीला हो रही थी रामलीला में मौका देखकर सीढ़ी लगाकर दीवार फांद कर फरार हो गए
इसका खुलासा तब हुआ जब रात में 8 बजे कैदियों की गिनती की गई जब जेल प्रशासन को दो कैदी कम मिले जेल में हुई इस बात से हड़कंप मच गया इस घटना को सुबह तक छिपाए रखा गया हरिद्वार का डीएम का कहना है ये बहुत बड़ी लापरवाही है जेल प्रशासन में जो भी कर्मचारी जिम्मेदार होंगे कार्यवाही की जायेगी दिलचस्प बात यह है हर साल यहा पर रामलीला की जाती हैं इस बार भी रामलीला हो रहा था दो खूंखार कैदी जो वानर का रोल निभा रहे थे एक कैदी जिस पर हत्या के आरोप में सजा काट रहा है दूसरा अपहरण का आरोपी है जो फरार हो गए
सीढ़ी से फरार हो गए जेल से दो कैदी जेल में सीढी इसलिए पहुंची क्यों की निर्माण कार्य चल रहा था सारे कर्मचारी रामलीला देखने में बीजी थे उस वक्त सीढी लगाकर दोनो कैदी फरार हो गए दोनो कैदियों की तलाश जारी है ।