चना : बीकानेर मंडी में फिर फिसला भाव
- 100 बोरी की आवक के साथ आज मंडी में चना 25~50 रु घटकर 6000~6200/क्विंटल के भाव पर आ गया
- इन दिनों मंडी में मिलर्स से लेवाली कमज़ोर है जिस कारण बाजार में मंदी का रुख बना हुआ है
मोठ : बीकानेर मंडी भाव में गिरावट का मुख्य कारण
- कमजोर ग्राहकी से आज मंडी भाव 100 रु घटकर 4500~4700/क्विंटल पर आ गया है
- मोठ में लेवाली बेहद सुस्त है
गेहूँ : फतेहपुर मंडी भाव में तेज़ी के बीच किसानो की बिकवाली घटी
- 400~500 बोरी की आवक के साथ आज मंडी में गेहूँ 25~30 रु बढ़कर 2850/क्विंटल के भाव पर पहुंच गया
- बीते कुछ दिनों में ओएमएसएस के फैसले से बाजार में अल्पकालीन मंदी देखी गई
हालाँकि सरकार द्वारा रिलीज़ स्टॉक मिलर्स के लिए पार्यप्त नहीं है। परिणामस्वरूप फिर से वो मंडियों से खरीदी कर रहे है एवं कीमतों को समर्थन मिल रहा है
- आने वाले दिनों में अच्छे भाव की उम्मीद में कुछ किसान माल स्टॉक कर रहे है जिससे मंडी में आवक कम हो गयी है
- व्यापारियों के अनुसार, अच्छी डिमांड को देखते हुए आने वाले दिनों में भाव में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है
स्त्रोत खोज grains
नोट व्यापार अपने विवेक से करें