नमस्कार दोस्तों आप सभी का योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर स्वागत है किसान भाइयों के लिए राजस्थान से खुशखबरी सामने निकल के आ रही हैं किसान भाइयों के लिए भजनलाल सरकार ने गेहूं खरीद पर 2025-26 में 125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बॉन्स की घोषणा की है

राजस्थान सरकार ने किसान के हित में रखते हुए गेहूं के समर्थन मूल्य 2425 किवंटल में अतिरिक्त 125 रुपए बॉन्स राशि दिए जाने का निर्णय लिया है सरकार ने आरएमएस 2025–26 के दौरान गेहूं खरीद का लक्ष्य 14LMT निर्धारित किया है ।