नमस्कार किसान साथियों आज का ताजा न्यू अपडेट के साथ हाजिर है किसानों भाइयों को दीपावली पर सरकार द्वारा MSP रेट में बढ़ोतरी कर एक अहम तोफ़ा दिया रवि की फसल पर 6 फसलों पर MSP रेट में बढ़ोतरी की कैबिनेट मंजूरी हर रोज नई अपडेट जानने के लिए योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल पर विजिट करें और रोज नई अपडेट जाने

गेहूं के भाव पर सरकार द्वारा 150 रूपये की MSP में बढ़ोतरी की गई हैं जो पहले 2275 थी जिसको बढ़ाकर 2425 रुपए कर दिया गया है जो MSP रेट पहले 1850 रुपए था जो कि अब 1980 रुपए हो चुका हैं 130 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं जो MSP रेट में,चना MSP रेट में 210 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं जो पहले 5440 था जो MSP रेट 5650 कर दिया गया है मसूर 275 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं सरसों तिलहन फसलों में MSP 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई सरसों MSP रेट पहले 5650 जिस को बढ़ा को बढ़ा 5950 कर दिया गया है कुसुम में 140 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं ।

डिस्क्लेमर :– इस आर्टिकल में हमने MSP रेट बढ़ोतरी के बारे मे चर्चा की रोज नई जानकारी के लिए हमारी वेब साइट पर विजिट करें और रोज ताजा जानकारी प्राप्त करें धन्यवाद